Sunday, 12 January 2020

दोहे--तन ,मन,धन


1-तन
माया में उलझो नहीं , राम नाम धन लूट।
हंस उड़े तन छोड़ के , जाता सब कुछ छूट।।

2-मन
देख न गलती और की , अपने मन में झांक।
अपना मन दर्पण बना , खुद अपने को आंक।।

3-धन
धन-वैभव जब पास हो , तभी सुखद संसार।
लालच धन जब भी बढ़े , उर में उपजे रार।।


No comments:

Post a Comment