1-नवरात्र
दीप जला नवरात्र में , बैठो माँ के पास।
दूर करेंगी कष्ट माँ , मन में हो विश्वास।।
2-नववर्ष
अभिनंदन हम सब करें , आया है नववर्ष।
जन जन का दुख दूर हो , सबको दे ये हर्ष।।
करें सुरक्षा स्वयं की , बनो नहीं नादान।
अपने घर में बैठकर , करो ईश का ध्यान।।
No comments:
Post a Comment