Saturday, 5 December 2015

कौन कहता बेटा-बेटी में अंतर है

कौन कहता बेटा-बेटी में अंतर है ,
लेकिन भ्रूण हत्या हो रहा निरंतर है |

बेटी तो सुख का समुन्दर है ,
स्नेह,ममता, सहनशील शब्द जैसे सुन्दर है |

5 comments:

  1. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति :)

    ReplyDelete
  2. सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सुंदर । सच में बेटी तो सुख का समंदर है ।

    ReplyDelete