Sunday, 15 December 2019

दोहा गजल

जय माँ शारदे
*********************
मैं सूरज के साथ था , रहा दर्प से दूर।
वो जुगनू के संग में , कैसे है मगरूर।।

उपवन में देखा बहुत , खिले हुए थे फूल।
 हरते मन के शूल को , खुशियां दे भरपूर।।

अंतर मन अब साफ हो , पले हृदय में प्रेम,
सदा सत्य का साथ दो , राग द्वेष हो दूर।

जल अन्न और वायु हो , और मधुर हो बोल,
क्रोध,लोभ को दूर कर , करना नहीं गुरूर।

ऐसा अब कलयुग भयो , देख भयो उर खेद,
झूठे,लोभी लालची , मद में रहते चूर।


No comments:

Post a Comment