Monday, 9 December 2019

दोहा गजल

दिनांक-01/12/2019
दोहा गजल
**********************
साँप-नेवला मत बनो , चलो न गिरगिट चाल।
मानव मन दूषित रहे ,  ऐसा रोग न पाल।।

नफरत के बाजार में , नकली है व्यवहार,
मरी पड़ी संवेदना , हुआ हाल बेहाल।

अपना  घर खुद तोड़कर , खुद ही करें विनाश,
नफरत है दिल में भरी , कैसा है ये काल।

कड़ी धूप बरसात में , मिले नहीं आराम,
 लाचारी में पेट की , बुरा सभी का हाल।

तनहा है ये जिंदगी , पल पल रहे उदास,
सब किस्मत का खेल है , या दुश्मन की चाल।

बरगद बूढ़ा हो गया , नहीं मिले अब छाँव,
सोचें दादा गाँव के , कहाँ लगे चौपाल।


No comments:

Post a Comment